
Peepal Ke Ped Ko Kaise Hataye: हिंदू धर्म में पेड़ और पौधों की सेवा करना और जल चढ़ाना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है। वहीं जब बात हो ऐसे पेड़ की जहां सभी देवी-देवताओं का वास होता है तो हम सभी के दिमाग में पीपल के पेड़ का नाम जरूर आता है। पीपल का पेड़ पुराणों में और उपनिषदों में सबसे लाभकारी और हितकारी माना गया है। कहा जाता है कि पीपल के पेड़ पर सभी देवी देवताओं का वास होता है। इसके साथ ही पीपल का पेड़ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी बहुत ही ज्यादा उपयोगी बताया जाता है।
पर क्या आप जानते हैं पीपल का पेड़ घर पर लगाना ग्रहों की विपरीत चाल को न्योता देने जैसा होता है। जी हां, पीपल का पेड़ यदि आप घर पर लगा रहे हैं तो आपसे माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है और आपको आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आपके घर में भी पीपल का पेड़ लगा हुआ है या अपने खुद उगाया है तो यह आपके परिवार के लिए अशुभ संकेत हो सकता है।
और पढ़ें: Kapoor Ke Upay: इस बार अमावस्या पर ज़रूर करें ये कपूर के तेल के टोटके
यदि आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग आया है तो जल्द से जल्द यह उपाय कर लीजिए और अपने परिवार को बड़े संकट से जल्द से जल्द बचाइए (Peepal Ke Ped Ko Kaise Hataye)
- आपके घर में पीपल का पेड़ उग आने पर आप पीपल के पेड़ को मिट्टी सहित निकालकर किसी दूसरी जगह पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप रास्ते के किनारो में बनी हुई क्यारी का चयन कर सकते हैं अथवा पीपल के पेड़ को आसपास के किसी मंदिर में लगा सकते हैं।
- यदि आपके घर में पीपल का पेड़ अपने आप निकल आया है तो कोशिश कीजिए कि पीपल के पेड़ को बिना नुकसान पहुंचाए आराम से जमीन के अंदर मिट्टी सहित निकाल लें (Peepal Ke Ped Ko Kaise Hataye) और उसे किसी दूसरी जगह स्थानांतरित कर दें। ऐसे में दूसरी खुली जगह पर पीपल का पेड़ बड़ा भी हो जाएगा और आप भी ग्रह दोष से बच जाएंगे।

- घर में पीपल का पेड़ उगना और पीपल के पेड़ की छाया पड़ना भी पुराणों के अनुसार अशुभ माना जाता है। यदि किसी घर में पीपल का पेड़ बड़ा हो रहा है और इसकी छाया उस घर के व्यक्तियों पर पड़ रही है तो ऐसे घर के परिवार के सदस्यों को आर्थिक संकट झेलना पड़ता है और उनकी तरक्की में भी बाधा आती है। यदि ऐसा हो रहा है तो आप अपने घर में रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा कर उसे कटवा सकते हैं और उसे बढ़ने से रोक भी सकते हैं।
- यदि आपके घर के पूर्व दिशा में घर के मुख्य द्वार के आसपास पीपल का पेड़ लगा है तो ऐसे में आपके परिवार के व्यक्तियों को शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए आपके लिए यह जरूरी है कि पीपल के पेड़ की विधि विधान से पूजा करवा कर उसे कटवा लें और यदि वह छोटा है तो उसे जल्द से जल्द मिट्टी समेत निकलवा दें और मंदिर में रखवा दे।
- जिस घर में पीपल का पेड़ होता है उस घर में वंश वृद्धि में भी कई परेशानियां आती हैं। वहां के दंपतियों में वैवाहिक क्लेश भी दिन-ब-दिन बढ़ते जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि घर में जानबूझकर पीपल का पेड़ न लागये और यदि पीपल का पेड़ अपने आप उग जा रहा है तो उसे पूजा करने के बाद निकलवा दें अथवा कटवा दें।
- वहीं पुराणों के अनुसार पीपल के प्रत्येक हिस्से में देवताओं का वास होता है, इसीलिए पीपल को लगाने से लेकर पीपल की पूजा के दौरान आपको कई नियमों का पालन करना पड़ता है। ऐसे में घर के अंदर लगे हुए पीपल को आप उस प्रकार नहीं पूज नहीं पाएंगे जिस प्रकार उसे पूजा की जरूरत होती है। इसीलिए कई लोगों को पीपल के पेड़ को लगाने के पश्चात कंगाली का सामना भी करना पड़ता हैं। इसीलिए कभी भी घर में पीपल के पेड़ को बढ़ने नहीं देना चाहिए और पीपल का पेड़ जब पौधे के रूप में ही होता है तभी उसे निकाल देना चाहिए।

- यदि आपके घर में पीपल का पेड़ बार-बार लग रहा है तो ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि अपने पितरों की पूजा करें और पीपल पर 45 दिनों तक नियमानुसार जल चढ़ाएं। इसके साथ ही आप पितरों को प्रसन्न करने की कोशिश करें जिससे कि आपके घर में बार-बार पीपल का पेड़ लगना बंद हो जाएगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार यदि आप भी अपने घर को आर्थिक संकट और कलह- क्लेश से मुक्त रखना चाहते हैं तो अपने घर के भीतर पीपल के पेड़ को बढ़ने से रोके और विधिवत्त पूजा करने के पश्चात उसे बिना नुकसान पहुंचा निकाल दे। इसी प्रकार तुलसी और शमी के पौधे की पूजा के बारे में हमारे यह लेख भी आप पढ़ सकते हैं।
FAQ- Peepal Ke Ped Ko Kaise Hataye
पीपल का पेड़ कैसे हटाएँ?
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ लगा है तो उसे हटाना बहुत जरूरी है वरना यह आपके घर में आर्थिक संकट ला सकता है इसे हटाने के लिए आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे हटवा सकते हैं।